World Cup 2019: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के मुकाबले में बन सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड
लॉर्ड्स के मैदान पर 23 जून को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों की नजर कुछ खास रिकॉर्ड बनाने पर होगी,आइए जानते हैं। 1.इमरान ताहिर तोड़ सके
लॉर्ड्स के मैदान पर 23 जून को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों की नजर कुछ खास रिकॉर्ड बनाने पर होगी,आइए जानते हैं।
1.इमरान ताहिर तोड़ सके हैं ऐलन डोनाल्ड का रिकॉर्ड
इमरान ताहिर अगर इस मैच में 2 विकेट ले लेते है तो वह साउथ अफ्रीका के तरफ से वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते है। ताहिर ने अभी तक वर्ल्ड कप मैचों में कुल 37 विकेट लिए है और उनसे आगे पूर्व तेज गेंदबाज ऐलन डोनाल्ड है जिनके नाम कुल 38 विकेट दर्ज हैं।
2. बाबर के पास इतिहास रचने का मौका
बाबर आजम को वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 98 रनों की दरकार है। अगर अगर वो ये आंकड़ा छू लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी जाएंगे।