Advertisement

ICC अवॉर्ड्स में टीम इंडिया का जलवा, रोहित बने कप्तान, अर्शदीप को मिला बड़ा सम्मान

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सोमवार (17 फरवरी) को दुबई में उनके ICC अवॉर्ड्स और टीम ऑफ द ईयर की कैप्स दी गईं। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को 2024 की ICC T20I टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया

Advertisement
ICC अवॉर्ड्स में टीम इंडिया का जलवा, रोहित बने कप्तान, अर्शदीप को मिला बड़ा सम्मान
ICC अवॉर्ड्स में टीम इंडिया का जलवा, रोहित बने कप्तान, अर्शदीप को मिला बड़ा सम्मान (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Feb 17, 2025 • 11:13 PM

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सोमवार (17 फरवरी) को दुबई में उनके ICC अवॉर्ड्स और टीम ऑफ द ईयर की कैप्स दी गईं। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को 2024 की ICC T20I टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया, जिसके लिए उन्हें खास कैप दी गई। रोहित इस टीम के कप्तान भी हैं और उन्होंने बतौर ओपनर 11 मैचों में 378 रन बनाए, वो भी 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से! उनकी दमदार बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी की बदौलत भारत ने 2024 में वेस्टइंडीज में हुए T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
February 17, 2025 • 11:13 PM

हार्दिक पंड्या भी इस खास टीम में शामिल किए गए, उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस कमाल की रही। उन्होंने 2024 में 17 मैचों में 352 रन बनाए और 16 विकेट लिए, जिससे वो दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में शुमार हो गए।

Trending

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की सफलता में बड़ा रोल निभाया। उन्होंने 18 मैचों में 36 विकेट झटके और अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड भी जीत लिया। उनके अलावा, जसप्रीत बुमराह भी इस टीम में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शामिल रहे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में जगह मिली। उन्होंने 527 रन बनाने के साथ 48 विकेट भी झटके। उनके अलावा, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह भी इस टेस्ट टीम का हिस्सा बने। हालांकि, दोनों खिलाड़ी फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में नहीं हैं, इसलिए ग्रुप फोटो में नजर नहीं आए।

Advertisement

Advertisement