Advertisement

इन्हें विरासत में मिला है क्रिकेट

हर कामयाब पिता चाहता है कि अगर वह डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेसमैन है तो उसका बेटा भी उसका बेटा अगर वह डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेसमैन ही बने ।

Advertisement
cricket father and son jodi
cricket father and son jodi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:11 PM

हर कामयाब पिता चाहता है कि अगर वह डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेसमैन है तो उसका बेटा भी उसका बेटा अगर वह डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेसमैन ही बने । क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही है। दुनिया का हर कामयाब क्रिकेटर चाहता है कि उनका बेटा एक बड़ा क्रिकेटर ही बने। इंडिया समेत दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अपने पिता या दादा और परदादा से विरासत में क्रिकेट मिला है। कई बेटों ने अपने पिता की तरह क्रिकेट को अपने करियर के तौर पर चुना। इसमें कई सफल रहे और कुछ क्रिकेटर नाकाम रह गए। आइए हम आपको उन क्रिकेटरों के बातते हैं जिन्हें विरासत में क्रिकेट मिला। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:11 PM

1.    टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दादा, पिता और पुत्र 

जॉर्ज हैडली और रॉन हैडली, दोनों वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिकेट खेले। डीन हैडली इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेले।
मोहम्मद जहांगीर खान इंडिया की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले । माजिद खान और बाजिद खान ने पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेला।

2.    टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पड़दादा और पड़पोते

विलियम कूपर और पॉल शीहन की जोड़ी अकेले ऐसे पड़दादा और पड़पोते की जोड़ी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला है। 

3. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दादा और पोते
       
विक रिचर्ड्सन और ग्रैग चैपल, इयान चैपल, ट्रैवर चैपल, इन सब ने ऑस्ट्रेलिया के टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। 
मौरिस ट्रेमलैट और क्रिस ट्रेमलैट ने इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। 

डेनिस कॉम्पटन और निक कॉम्पटन ने इंग्लैंड की टीम के लिए क्रिकेट खेला है।

4. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पिता और 2 पुत्र

इंडिया के लाला अमरनाथ ने इंडिया के लिए टैस्ट क्रिकेट खेला था औऱ उनके बाद उनके दोनों बेटे मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ ने इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था। 

वॉल्टर हैडली न्यूजीलैंड के लिए टैस्ट क्रिकेट खेले और उनके बाद उनके बेटे डेल हैडली और रिचर्ड हैडली भी न्यूजीलैंड की तरफ से खेले। 

5.  टैस्ट क्रिकेट खेलने वाले पिता और पुत्र 

ऑस्ट्रेलिया

नैड ग्रेररी और सिड ग्रेररी
ज्योफ्री मार्श और शॉन मार्श 

इंग्लैंड

डेविड बेयरस्टॉ और जॉनथन बेयरस्टॉ  
क्रिस ब्रॉड और स्टुअर्ट ब्रॉड 
एलन बुचर और मार्क बुचर 
कोलिन काउड्रे और क्रिस क्राउडे 
जो हार्डस्टाफ सीनियर और जो हार्डस्टाफ जूनियर 
लेन हटन और रिचर्ड हटन 
जैफ जोंस और साइमन जोंस 
फ्रैंक मन और जॉर्ज मन 
जेम्स पार्क्स और जिम पार्क्स 
आर्नोल्ड साइडबॉटम और रायन साइडबॉटम 
मिकी स्टुअर्ट और एलक स्टुअर्ट 
फ्रेड टेट और मौरिस टेट 
चार्ली टाउनसैंड और डेविड टाउनसैंड

इंडिया

दत्ता गायकवाड़ और अंशुमन गायकवाड़ 
हेमंत कानितकर और त्रृषिकेश कानितकर 
विजय मांजरेकर औऱ संजय मांजरेकर 
वीनू माकंड़ और अशोक माकंड 
नवाव पटौदी सीनियर (इंग्लैंड और भारत के लिए टैस्ट क्रिकेट खेला) और मंसूर अली खान पटौदी  
पकंज रॉय और प्रणब रॉय 
सैयद वजीर अली ( भारत) खालिद वजीर (पाकिस्तान)
योगराज सिंह और युवराज सिंह 

न्यूजीलैंड 

विलियम एंडरसन और रॉबर्ट एंडरसन 
वायन ब्रैडवर्न और ग्रांट ब्रैडवर्न 
ब्रैंडन ब्रेसवैल और डग ब्रेसवैल 
लांस कैर्न्स और क्रिस कैर्न्स 
जिन हैरिस और क्रिस हैरीस 
रोडनी रेडमंड और ऑरन रेडमंड 
केन रूदरफोर्ड और हमिश रूदरफोर्ड 
ग्रिफ विवियन और ग्राहम विवियन 

पाकिस्तान

हनीफ मोहम्मद और शोएब मोहम्मद 
नजर मोहम्मद और मुदस्सर नजर 
माजिद खान और बाजिद खान 

दक्षिण अफ्रीका 

फ्रैंक हिएर्न (इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका) जॉर्ज हिएर्न 

जॉनी लिंडसे और डेनिस लिंडस 

डेव नौर्स और डडले नौर्स 

पीटर पोलॉक और श़ॉन पोलॉक 
लेन टकेट और लिंडसे टकेट 

वेस्टइंडीज

जॉर्ज हैडली और रॉन हैडली 
रॉन हैडली ( वेस्टइंडीज) और डीन हैडली (इंग्लैंड)
टॉमी स्कॉट और अलफ्रेट स्कॉट 
एवर्टन वीक्स और डेविड मरे 

 जिम्बाब्वे

मैल्कम जार्विस और काइल जार्विस 
एंडी वॉलर और मैल्कम वॉलर 

6.वन डे क्रिकेट खेलने वाले पिता और पुत्र की जोड़ी

ऑस्ट्रेलिया

ट्रेवर लाफलिन और बेन लाफलिन 
ज्योफ मार्श और शॉन मार्श
ज्योफ मार्श और मिचेल मार्श

इंग्लैंड

क्रिस ब्रॉड और स्टुअर्ट ब्रॉड
कोलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे
डेविड लॉयड और ग्राहम लॉयड
डेविड प्रिंगल और डेरेक प्रिंगल
डेविड बेयरस्टॉ और जॉनथन बेयरस्टॉ

इंडिया

सुनील गावस्कर और रोहन गावस्कर
योगराज सिंह और युवराज सिंह
रोजर बिन्नी और स्टुअर्ट बिन्नी

न्यूजीलैंड

लांस कैर्न्स और क्रिस कैर्न्स
ब्रैंडन ब्रेसवैल और डग ब्रेसवैल
रॉड लैथम और टॉम लैथम 
केन रूदरफोर्ड और हमिश रूदरफोर्ड

पाकिस्तान 

माजिद खान और बाजिद खान

वेस्टइंडीज

रॉन हैडली ( वेस्टइंडीज) और डीन हैडली ( इंग्लैंड)

जिम्बाब्वे

मैल्कम जार्विस और काइल जार्विस 
एंडी वॉलर और मैल्कम वॉलर ( जिम्बाब्वे)

योगराज सिंह और युवराज सिंह इंडिया की तरफ से पिता और पुत्र की एक ही ऐसी जोड़ी है जिसने इंडिया की तरफ से टेस्ट और वन डे क्रिकेट दोनों खेला।  

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement