5 बल्लेबाज जिन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, ये खिलाड़ी 10 रन बनाते ही रच देगा इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा। दोनों टीमों का टेस्ट क्रिकेट इतिहास शानदार रहा है। भारत औऱ इंग्लैंड के बीच कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लिश टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा। दोनों टीमों का टेस्ट क्रिकेट इतिहास शानदार रहा है। भारत औऱ इंग्लैंड के बीच कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लिश टीम को पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड ने 50 और भारत ने 31 टेस्ट मैच जीते हैं, वहीं 50 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक जड़े। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 193 रन रहा।