India vs West Indies: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रनमशीन कोहली के बल्ले से निकल सकते हैं 3 विराट रिकॉर्ड
22 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज एंटीगुआ के मैदान पर होगा। टी-20 और वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से जम के रन बरस
22 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज एंटीगुआ के मैदान पर होगा। टी-20 और वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से जम के रन बरस सकते है और उनकी नजर कई बड़े कीर्तिमान पर होगी। ऐसे में आइये आज जानते है वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों विराट कोहली के बल्ले से बनने वाले कुछ रिकार्ड्स के बारे में।
सहवाग की बराबरी करने का मौका
विराट कोहली ने अभी 77 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में कुल 6613 रन बनाए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की 3 पारियों में अगर कोहली 387 रन बना लेते हैं तो वह पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 7000 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर के 7000 रन 134 पारियों में पूरा किया है। पहले स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज वॉली हैमंड मौजूद है जिन्होंने 131 टेस्ट पारियों में 7000 रन बनाए हैं।