Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली खत्म नहीं कर पाए शतक का सूखा, लेकिन फिर भी लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक और अर्धशतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। नवंबर 2019 के बाद से शतक का सूखा झेल रहे कोहली की यह लगातार चौथे वनडे में चौथी अर्धशकीय पारी

Advertisement
Cricket Image for विराट कोहली खत्म नहीं कर पाए शतक का सूखा, लेकिन फिर भी लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
Cricket Image for विराट कोहली खत्म नहीं कर पाए शतक का सूखा, लेकिन फिर भी लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 26, 2021 • 04:34 PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक और अर्धशतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। नवंबर 2019 के बाद से शतक का सूखा झेल रहे कोहली की यह लगातार चौथे वनडे में चौथी अर्धशकीय पारी है। रनमशीन कोहली ने 79 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली और इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 26, 2021 • 04:34 PM

150 इंटरनेशनल छक्के

विराट कोहली एशिया में 150 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के मारने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शाहिद अफरीदी (291), रोहित शर्मा (262), एमएस धोनी (239),सनथ जयसूर्या (198), सचिन तेंदुलकर (189), युवराज सिंह (170) और वीरेंद्र सहवाग (150) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। 

Trending

तोड़ा ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड

वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। बतौर भारतीय वनडे कप्तान कोहली के 94 मैच की 90 पारियों में 5442 रन हो गए हैं।

वहीं स्मिथ ने 150 वनडे में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए 38.96 की औसत से 5416 रन बनाए थे। बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब कोहली से आगे रिकी पोंटिंग (8497), एमएस धोनी (6641),स्टीफन फ्लेमिंग (6295) औऱ अर्जुना राणातुंगा (5608) ही हैं।

एक पोजिशन पर सबसे तेज 10000 रन

विराट कोहली ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही एक बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 10000 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।  सचिन तेंदुलकर ने नंबर 2 पर और रिकी पोंटिंग ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10000 वनडे रन बनाए थे। 

कोहली ने सिर्फ 190 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है, जो तेंदुलकर-पोटिंग के मुकाबले सबसे तेज है।

 

ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10000  वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने ही इस फॉर्मेट में यह कारनामा किया है। पोंटिंग ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 330 पारियों में 12662 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement