अश्विन से पहले इतिहास में ये क्रिकेटर टेस्ट मैच बीच में छोड़कर लौटा था घर, स्कोरकार्ड में लिगा गया था 'रिटायर्ड नॉट आउट'
राजकोट टेस्ट के दौरान वैसे तो कई रिकॉर्ड/मुद्दे चर्चा में रहे पर सबसे ज्यादा चर्चा रविचंद्रन अश्विन के पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से दो दिन बाद टेस्ट से हटने की

अश्विन से पहले इतिहास में ये क्रिकेटर टेस्ट मैच बीच में छोड़कर लौटा था घर, स्कोरकार्ड में लिगा गया थ (Image Source: Google)
राजकोट टेस्ट के दौरान वैसे तो कई रिकॉर्ड/मुद्दे चर्चा में रहे पर सबसे ज्यादा चर्चा रविचंद्रन अश्विन के पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से दो दिन बाद टेस्ट से हटने की खबर पर हुई। मुद्दा था अश्विन की जगह टीम में 'उन्हीं की तरह के' सब्स्टीट्यूट (जो बैटिंग और गेंदबाजी भी करे) के खेलने का। क्रिकेट लॉ में ऐसी कोई व्यवस्था न होने के बावजूद ऐसा सोचा गया। इस दौरान, वास्तव में जिस एक मिसाल का जिक्र होना चाहिए था- अब उसी की बात करते हैं।
Advertisement
ਤਾਜ਼ਾ ਕ੍ਰਿਕਟ ਖ਼ਬਰਾਂ