चीन और भारत के बीच क्रिकेट होनी चाहिएः अनीमुल इस्लाम
पेईचिंग/नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। पूर्व बांग्लादेशी कप्तान अनीमुल इस्लाम ने भारत और चीन के बीच क्रिकेट मैच कराने की मांग करते हुए कहा है कि चीन और भारत के बीच क्रिकेट मैच की कल्पना कीजिए। दर्शकों की भारी संख्या
पेईचिंग/नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। पूर्व बांग्लादेशी कप्तान अनीमुल इस्लाम ने भारत और चीन के बीच क्रिकेट मैच कराने की मांग करते हुए कहा है कि चीन और भारत के बीच क्रिकेट मैच की कल्पना कीजिए। दर्शकों की भारी संख्या हर विज्ञापनदाता और प्रायोजक को आकर्षित करेगी। उनमें प्रायोजक बनने के लिये होड़ लगी रहेगी।
उन्होंने कहा कि चीन और भारत के बीच क्रिकेट होनी चाहिए। यदि एक अरब 30 करोड़़ की आबादी वाला बड़ा देश क्रिकेट नहीं खेलता तो यह इस खेल का बहुत बड़ा नुकसान है। अनीमुल वर्तमान में चीनी युवाओं को क्रिकेट का ककहरा सिखा रहे हैं।
इस्लाम 1999 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के कप्तान थे। तब उनके देश ने स्काटलैंड और पाकिस्तान को हराया था। उन्होंने 2000 में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 145 रन की पारी खेली थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील