Delhi aqi
जोंटी रोड्स ने भी उठाए दिल्ली के AQI पर सवाल, बोले- 'इस खराब हवा को पचा नहीं पा रहा हूं'
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के महान फील्डर जोंटी रोड्स ने एक बार फिर दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई है। रोड्स का भारत प्रेम किसी से भी नहीं छिपा है और इसीलिए वो भारत में होने वाली परेशानियों को लेकर भी सवाल उठाते रहते हैं। अब रोड्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज शाम रांची जाते हुए दिल्ली से होकर गुजर रहा हूं और हमेशा की तरह, यहां की निम्न वायु गुणवत्ता को पचा पाना मुश्किल है। साउथ गोवा के एक छोटे से मछुआरे गांव में रहने के लिए आभारी हूं।”
रोड्स का ये बयान न केवल उनकी व्यक्तिगत परेशानी को दर्शाता है, बल्कि राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर वैश्विक ध्यान भी आकर्षित करता है। क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में शुमार रोड्स अब अपने परिवार के साथ गोवा में बस गए हैं, जहां वो प्रकृति के करीब और अपेक्षाकृत स्वच्छ वातावरण में जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के घने धुएं की तुलना गोवा के शांत, हवादार माहौल से करते हुए पर्यावरणीय असंतुलन पर चिंता जताई।
Related Cricket News on Delhi aqi
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31