Jadeja dhoni prank chepauk
WATCH: जडेजा ने किया हजारों फैंस के साथ प्रैंक, धोनी की एंट्री के पीछे वो खुद थे मास्टरमाइंड
आईपीएल 2024 के 22वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक ऐसा प्रैंक किया जो शायद ही आपने कभी आईपीएल में देखा होगा। मज़े की बात ये रही कि इस प्रैंक का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद एमएस धोनी थे और ये प्रैंक सीएसके फैंस को शायद ही कभी भूलेगा।
दरअसल, हुआ ये कि 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब वैभव अरोड़ा ने शिवम दुबे को बोल्ड किया तो हर कोई ये उम्मीद कर रहा था कि रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आएंगे लेकिन जडेजा की जगह एमएस धोनी ने बैटिंग पर आकर फैंस को हैरान कर दिया और हजारों फैंस का दिल खुश कर दिया। लेकिन इससे पहले मज़ेदार बात ये रही कि जडेजा सीएसके के डग-आउट से बाहर निकलकर मैदान में आ रहे थे लेकिन उन्होंने मैदान की तरफ दो-चार कदम बढ़ाते ही यू टर्न ले लिया और उसके बाद धोनी बैटिंग के लिए आ गए।
Related Cricket News on Jadeja dhoni prank chepauk
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
ਸੱਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਪੜ੍ਹੀ ਗਈ ਖ਼ਬਰਾਂ
-
- 5 days ago