IPL 2020: 3 खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स में ले सकते हैं हरभजन सिंह की जगह

Updated: Sat, Sep 05 2020 11:52 IST
BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कुछ निजी कारण से आईपीएल से दूरी बना ली है। हरभजन के चले जाने के बाद उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करेगी, यह देखने वाली बात होगी। वैसे तो हरभजन जैसे दिग्गज खिलाड़ी की भरपाई कर पाना मुश्किल है? फिर भी आइए जानते है ऐसे 3 संभावित खिलाड़ियों के नाम जो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हरभजन की जगह ले सकते है।

जलज सक्सेना

घरेलू क्रिकेट में केरल की टीम से खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना इस लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल है। सक्सेना घरेलू क्रिकेट में सफल नामों में से एक है और उन्होंने पिछले 5 सीजन में से चार बार लाला अमरनाथ अवॉर्ड जीता है। सक्सेना के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6334 रन के साथ 347 विकेट भी दर्ज हैं। इस शानदार ऑलराउंडर ने अभी तक 54 टी2-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 633 रन बनाने के साथ साथ 49 विकेट भी लिए है। 

इससे पहले जलज सक्सेना आईपीएल में रॉयल चैलेंज बैंगलोर, मुंबई इंडियंस तथा दिल्ली कैपिटल्स के टीम में शामिल रह चुके हैं लेकिन आज तक उन्हें एक भी आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इनके अनुभव तथा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है।

 

यूसुफ पठान

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर यूसुफ पठान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हरभजन सिंह की जगह अपनी दावेदारी पेश कर सकते है। यूसुफ पठान ने आईपीएल के इतिहास में कई मैच जिताऊ पारियां खेली है और साथ ही समय- समय पर कुछ जरूरी विकेट भी निकाले है। अभी तक इन्होंने 174 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 143 की स्ट्राइक रेट से 3204 रन बनाए है। इसके अलावा इनके नाम आईपीएल में 42 विकेट भी दर्ज है।

केसी करियप्पा

दाएं हाथ की युवा स्पिनर केसी करियप्पा हरभजन सिंह की जगह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है। करिअप्पा घरेलू क्रिकेट में मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मसहूर है और आईपीएल में अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है। हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं किया है और 11 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ही चटकाए है।

इस बार आईपीएल की नीलामी में केसी करियप्पा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था लेकिन किसी भी आईपीएल टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

TAGS