मैं कोई किंग-सिंग नहीं हूँ - फॉर्म में गिरावट के बीच बाबर आज़म की फैंस और मीडिया से खास अपील

Updated: Thu, Feb 13 2025 13:26 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज़ में साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की, लेकिन इस मैच के बाद बाबर आज़म ने फैंस और मीडिया से खास अपील की। उन्होंने कहा कि उन्हें 'किंग' बुलाना बंद कर दें। हालांकि पाकिस्तान ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाबर आज़म की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। 353 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वह सिर्फ 23 रन बनाकर वियान मुल्डर की गेंद पर LBW आउट हो गए।

हालांकि, मोहम्मद रिज़वान और सलमान अली आगा ने शतकीय पारियां खेलते हुए 261 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और पाकिस्तान को एक ओवर शेष रहते शानदार जीत दिलाई।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बाबर ने कहा कि वह अभी टीम में एक नई भूमिका पर फोकस कर रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी सुधारने पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने फैंस से ‘किंग’ कहने से बचने की अपील की।

अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में अपने इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ करते हुए यह जीत दर्ज की। इससे पहले उनका सबसे बड़ा सफल लक्ष्य 2022 में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रन का था।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 352/5 का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान टेन्बा बवुमा (82), मैथ्यू ब्रीट्ज़के (83) और हेनरिक क्लासेन (87) की शानदार पारियों ने उनकी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।

इस जीत से पाकिस्तान को बड़ा कॉन्फिडेंस बूस्ट मिला है, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से ठीक पहले। अब पाकिस्तान शुक्रवार को कराची में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ का फाइनल खेलेगा।

TAGS