IPL में सबसे तेज शतक मारने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, आखिरी नाम चौंकाने वाला

Updated: Fri, Oct 23 2020 16:49 IST
Google Search

साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई और तब पहले ही मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस लीग के इतिहास में आजतक कुल 58 शतक लगे है जिसमें 23 शतक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाएं गए है तो वहीं 35 विदेशी बल्लेबाजों ने लगाएं है। आज हम जानेंगे आईपीएल के इतिहास में  तेज शतक जमाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम।

यूसुफ पठान

भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर यूसुफ पठान के नाम आईपीएल के इतिहास में बतौर भारतीय सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है। युसूफ ने 13 मार्च 2010 को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। इस दौरान इन्होंने 8 छक्के तथा 9 चौके लगाने का कारनामा किया था। यह मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर खेला गया था।

 

मुरली विजय

भारतीय ओपनर मुरली विजय ने 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जमाया था। मैच में उन्होंने 127 रनों की पारी खेली जिसमें 11 छक्के तथा 8 चौके शामिल है यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था।

 

विराट कोहली

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूद है। कोहली ने 18 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 47 गेंदों में शतक जमाने का कारनामा किया। मैच में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली जिसमें 8 छक्के तथा 12 चौके शामिल है। यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।

 

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलते हुए डेकन चार्जर्स के खिलाफ 5 मई 2011 को 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने मैच में 119 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके भी लगाएं। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।

 

रिद्धिमान साहा

भारतीय वीकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 1 जून 2014 को आईपीएल के फाइनल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों में शतक जमाया। इन्होंने इस मैच में 115 रनों की पारी खेली जिसमें 8 छक्के तथा 10 चौके शामिल थे। यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।


Shubham Shah 
 

TAGS