क्यों चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान एक पूरे दिन शेन वॉर्न ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी,सौरव गांगुली से जुड़ा है राज 

Updated: Mon, Feb 17 2025 14:13 IST
Image Source: Twitter

Shane Warne England Jersey: शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के उन क्रिकेटर में से एक थे जो दिल, आत्मा और खेल से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए खेले। तो ऐसे क्रिकेटर को एक दिन,  ऑस्ट्रेलिया टीम के कट्टर प्रतिद्वंदी, इंग्लैंड की जर्सी पहने क्यों देखा गया? और किसी देश की जर्सी होती तो भी ऑस्ट्रेलिया वाले चुप रहते पर वॉर्न का इंग्लैंड की जर्सी पहनना किसी की समझ में नहीं आया। ये चैंपियंस ट्रॉफी की सनसनीखेज स्टोरी में से एक है और जो हुआ, उसे देख ऑस्ट्रेलिया में तो किसी ने भी विश्वास ही नहीं किया था- एक पूरे दिन वॉर्न इंग्लैंड थ्री लॉयन्स क्रिकेट जर्सी में दिखाई दिए। ये उस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का अजीब व्यवहार नहीं था- उनकी मजबूरी थी। कैसी मजबूरी?

ये किस्सा है 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का और भारत-बांग्लादेश सेमीफाइनल से पहले वॉर्न इंग्लिश जर्सी में थे। असल में वे एक शर्त हारे सौरव गांगुली से और उसी में इंग्लैंड की जर्सी पहनी। हुआ ये कि टूर्नामेंट में 10 जून को ग्रुप ए मैच था इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में। एक ही ब्रॉडकास्ट बॉक्स में थे शेन वॉर्न और उनके दोस्त सौरव गांगुली। मालूम था कि एक धमाकेदार मैच होने वाला है। कौन जीतेगा- इसी पर बात करते हुए सौरव ने कहा कि इंग्लैंड इसमें ऑस्ट्रेलिया को हराने वाला है पर वॉर्न का कहना था कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा नहीं सकता। तो इसी पर पहले तो आपस में बहस हुई और फिर डिनर के दौरान शर्त लगी :

सौरव गांगुली ने कहा- इंग्लैंड जीतेगा 

शेन वॉर्न ने कहा- ऑस्ट्रेलिया जीतेगा 

सौरव गांगुली हारे तो एक पूरे दिन ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहनेंगे और बाद में डिनर का बिल भरेंगे 

शेन वॉर्न हारे तो एक पूरे दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे और बाद में डिनर का बिल भरेंगे 

मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और इसलिए वॉर्न एक पूरे दिन इंग्लिश जर्सी में दिखाई दिए। उस पर सौरव गांगुली उन्हें बार-बार कहते रहे कि इंग्लिश जर्सी उन पर बड़ी जंच रही है। वैसे जब तक वॉर्न ने ये जर्सी पहनी, इंग्लैंड टीम पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। 

इंग्लैंड ने, ग्रुप राउंड के इस मैच में जीत हासिल की। इसके अतिरिक्त इस रिकॉर्ड ने भी ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर नमक लगाया कि 2009 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में तब तक वे कोई भी मैच नहीं जीत पाए थे। वॉर्न ने बाद में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में इंग्लिश जर्सी में अपनी पिक्चर पोस्ट की और कैप्शन लिखा- 'मैं इस समय, इस इंग्लैंड शर्ट को पहनकर बड़ा दर्द महसूस कर रहा हूं, लेकिन शर्त तो शर्त ही है।' 

आपको इस मैच के बारे में बता दें कि इस ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच को टूर्नामेंट के सबसे जोरदार मुकाबले वाले मैचों में से एक के तौर पर बड़ी पब्लिसिटी मिली थी। उस हिसाब से मैच थोड़ा निराशाजनक रहा पर रोमांचक था। जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की तो बीच में बरसात आ गई और डकवर्थ ल्युइस सिस्टम से तय हुए लक्ष्य ने इंग्लैंड को जीत दिला दी। इससे भी बड़ी बात ये कि मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम, ग्रुप राउंड में ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई और ये कुछ ऐसा था जिसकी वॉर्न समेत कई क्रिकेट पंडितों को उम्मीद नहीं थी। 

ऑस्ट्रेलिया ने 277-9 रन (ट्रेविस हेड 71*, एरोन फिंच 68, मार्क वुड 4-33, आदिल रशीद 4-41) बनाए। एक समय वे ट्रेविस हेड की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत 43वें ओवर में 239-4 पर थे पर राशिद और वुड के सामने 15 रन पर 5 विकेट गंवाने से फंस गए। जो स्कोर 300 तक हो सकता था वह 280 भी पार न कर पाया। जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने 35 रन के अंदर 3 विकेट चटकाकर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (87) और बेन स्टोक्स (102*) ने जवाबी हमला किया, बिना डर खेले और 159 रन जोड़े। बारिश आने तक स्कोर 40.2 ओवर में 240-4 हो चुका था। इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया और डीएल सिस्टम से इंग्लैंड ने मैच 40 रन से जीत लिया। 

ये वैसे उलट फेर वाली चैंपियंस ट्रॉफी थी। टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप राउंड में ही बाहर हो गए जबकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसी आश्चर्य से भरे टूर्नामेंट में शेन वॉर्न ने इंग्लैंड की जर्सी पहन और मजा बढ़ा दिया।

ऑस्ट्रेलिया का था ही नहीं ये टूर्नामेंट और उनके खेल में मैच प्रैक्टिस की कमी साफ़ नजर आ रही थी। अपने पिछले दो मैच में सिर्फ 25 ओवर ही बल्लेबाजी की थी। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश केविरुद्ध उनके दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। 2009 में लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीतने के बाद से, ऑस्ट्रेलियाई टीम 2013 और 2017 में आयोजित दो टूर्नामेंट में अपने 6 मैचों में से किसी में भी जीत नहीं पाई थी। 

आज वॉर्न हमारे बीच नहीं पर उनके विकेट (708) और स्टोरी हमेशा चर्चा में रहेंगे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

- चरनपाल सिंह सोबती

TAGS