Advertisement

'लियोन ऑफ बारबाडोस' के नाम से जाने जाते थे डेसमंड लियो हेन्स, कुछ ऐसी है वेस्टइंडीज के इस दिग्गज की कहानी

by Saurabh Sharma Dec 04, 2020 • 17:29 PM
Images for West Indies Great Batsman Desmond Haynes Biography in Hindi

डेसमंड लियो हेन्स को क्रिकेट प्रेमी लियोन ऑफ बारबाडोस के नाम से जानते है​। वेस्टइंडीज क्रिकेट में अपना अहम योगदान देने वाले इस क्रिकेटर ने अपने बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज क्रिकेट को एक नया आयाम दिया था। क्रिकेट के पन्नों में डेसमंडहेन्स ओपनिंग बल्लेबाजों के लिस्ट में सबसे अव्वल दर्जे के बल्लेबाज के रूप में याद किया जाता है । वेस्टइंडीज के लिए हेन्स ने 116 टेस्ट और 238 वनडे मैच खेलते हुए लगभग दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 16,000 रन बनाएं हैं ।

हेन्स ने वनडे क्रिकेट से लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने खेल से कई रिकॉर्डों को अपने नाम किए । वेस्टइंडीज क्रिकेट में क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज के साथ हेन्स ने ओपनिंग बल्लेबाजी और इन दोनों को एक बेमिसाल ओपनिंग जोड़ी के रूप में याद किया जाता है । जब डेसमंडहेन्स ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा किया तो उस समय हेन्स अपने समकालिन बल्लेबाजों से बहुत आगे दिखाई पड़ते थे।अपनी बल्लेबाजी में हेन्स तकनीकी रूप से सबसे कुशल बल्लेबाजों में गिने जाते थे।

*हेंडल द बॉल तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाजों में हेन्स भी शामिल थे। 24 नबंवर 1983 को इंडिया के खिलाफ खेलते हुए हेन्स हेंडल द बॉल आउट हुए थे। डेसमंड उन खिलाड़ियों के लिस्ट में भी शामिल हैं जिन्होंने अपने पहला वनडे मैच खेलत हुए शतक जड़ा।

15 फरवरी 1956 को बारबाडोस के होल्डर्स हिल जिले मेंडेसमंडहेन्स का जन्म हुआ था। अपने तीन भाइयों में हेन्स सबस बड़े थे। हेन्स के फैमली में किसी का दूर – दूर तक क्रिकेट से कोई भी लेना देना नहीं था। लेकिन हेन्स फैमली के आस-पास के लोग क्रिकेट से लगाव रखते थे। उन दिनों वेस्टइंडीज के हाई स्कूल में क्रिकेट का बोल बाला हुआ करता था।

हेन्स ने बारबाडोस अंडर – 15 हाई स्कूल मुकाबले में क्रिकेट खेलकर अपनी शुरूआत करी थी। जनवरी 1977 में हेन्स बारबाडोस की तरफ से खेलते हुए अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरूआत करी थी और उसी साल हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए अपना टेस्ट करियर का आगाज किया था। डेसमंडहेन्स ने अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जड़ते हुए 148 रन की पारी खेली थी।

हेन्स ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का कौशल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के बॉलरों की जमकर धुनाई करी थी। हेन्स के द्वारा बनाए गए 148 रन वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी डेब्यू करने वाले बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है । हेन्स1979 वर्ल्ड कप में को जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे थे, इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से 1983 , 1987 और 1992 का वर्ल्ड कप भी खेला।

डेसमंड वर्ल्ड कप में जितने भी मैच खेले उसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करी। 25 वर्ल्ड कप मैचों में हेन्स ने 37.13 की औसत के साथ 854 रन बनाएं थे। जिसमें 3 शतक और 1 शतक भी शामिल था। 

*यदि बल्लेबाज़ गेंद को दोबारा हिट करने की कोशिश करता है या उसे किसी ओर तरीक़े से रोकने की कोशिश करता है तो उसे 'हैडल्ड द बाल' तरीक़े से आउट मान लिया जाता है। 

Other Legends

ਤਾਜ਼ਾ ਕ੍ਰਿਕਟ ਖ਼ਬਰਾਂ