India vs South Africa 2008: डी विलियर्स- अमला पर भारी पड़ी थी वीरू-भज्जी की जोड़ी
साल 2008 में साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई। इस सीरीज में भारत की कमान अनिल कुंबले के हाथों में थी तो वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी ग्रीम स्मिथ संभाल रहे
साल 2008 में साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई। इस सीरीज में भारत की कमान अनिल कुंबले के हाथों में थी तो वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी ग्रीम स्मिथ संभाल रहे थे। 3 मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ ड्रा हुई। आइए एक नजर डालते है 2008 में खेले गए उस टेस्ट सीरीज पर।
पहला टेस्ट, 26 से 30 मार्च 2008, चेन्नई
सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया। मैच में अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हाशिम अमला के 159 रन और नील मैकेंजी के 94 रनों की मदद से साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 540 रन का विशाल स्कोर बनाया।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्डतोड़ 319 रन और राहुल द्रविड़ के 111 रनों की बदौलत 627 रन बना डाले।
दूसरी पारी में 87 रनों से पीछे चल रही साउथ अफ्रीका की टीम ने खेलना शुरू किया और पांचवे दिन तक बल्लेबाजी करती रही। उन्होंने नील मैकेंजी के 155 रनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए और मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। वीरेंद्र सहवाग को उनके विस्फोटक तिहरे शतक के लिए "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।