Advertisement

STATS: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच में बने 3 बड़े रिकॉर्ड

वेलिंग्टन, 6 फरवरी (CRICKETNMORE)| वनडे में भारत के हाथों करारी हार खाने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज की शुरुआत बड़ी जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में...

Advertisement
India vs New Zealand
India vs New Zealand (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2019 • 05:04 PM

वेलिंग्टन, 6 फरवरी (CRICKETNMORE)| वनडे में भारत के हाथों करारी हार खाने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज की शुरुआत बड़ी जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मुकाबले में तीन रिकॉर्ड्स भाी बने,आइए डालते हैं एक नजर। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2019 • 05:04 PM

1. यह भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारत को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार आस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन में सात मई 2010 को 47 रनों से मात देकर दी थी।

2. न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में छह ओवरों में 219 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। यह न्यूजीलैंड का टी-20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर 215 था, जो उसने 10 मार्च 2018 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था। 

3. कीवो ओपनिंग बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 20 गेंदों में 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। ब्रैंडन मैकुलम,रॉस टेलर औऱ मार्टिन गुप्टिल के बाद वो यह कारनामा करने वाले चौथे कीवी क्रिकेटर हैं। 

Advertisement

Advertisement