World Cup इतिहास में 4 बार बने हैं 400 से ज्यादा रन, टॉप-5 टीमों में नंबर-2 पर है इंडिया
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन टॉप-5 टीमों के नाम जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए।
Highest Totals in World Cup History: आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी, लेकिन इससे पहले आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन टॉप-5 टीमों के नाम जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है।
5. श्रीलंका (Sri Lanka)- साल 1996, श्रीलंका और केन्या की टीम वर्ल्ड कप के मुकाबले में आमने-सामने थी। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया था। लंकाई टीम ने 50 ओवर में केन्या के गेंदबाजों की खूब कुटाई की और स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 398 रन टांग दिये थे। श्रीलंका के लिए अरविंदा डी सिल्वा (145), अर्जुन रणतुंगा (75), असंका गुरुसिन्हा (84) ने शानदार पारी खेली थी।
Trending
4. साउथ अफ्रीका (South Africa)- साउथ अफ्रीका की टीम ने भले ही अब तक वर्ल्ड कप ना जीता हो, लेकिन यह टीम कभी भी कमजोर नजर नहीं आई है। साल 2015 के वर्ल्ड कप में दुनिया ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की काबिलियत को एक बार फिर देखा था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 408 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। कप्तान एबी डी विलियर्स ने इस मैच में 66 गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद रहकर 162 रन ठोके थे।
3. साउथ अफ्रीका (South Africa)- इस लिस्ट में नंबर तीन पर भी साउथ अफ्रीका की ही टीम मौजूद है। साल 2015 में सिर्फ वेस्टइंडीज ही वह टीम नहीं थी जिसने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की क्रूरता को सहा, बल्कि आयरलैंड पर भी अफ्रीकी खिलाड़ी खूब बरसे थे। इस मैच में उन्होंने आयरिश टीम के खिलाफ 50 ओवर में 411 रन ठोके थे। कैनबरा के मैदान पर हाशिम अमला (159) और फाफ डु प्लेसिस (109) ने तूफानी शतक ठोके थे।
2. भारत (India)- दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। साल 2007 में पूरी दुनिया ने क्रिकेट के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का दम देखा। यह मैच था भारत और बरमूडा के बीच। भले ही एक कमजोरी टीम भारत के सामने थी, लेकिन यहां भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा कुछ नहीं सोचा। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 87 गेंदों पर 114 रन ठोके थे। वहीं सौरव गांगुली (89), युवराज सिंह (83), और सचिन तेंदुलकर (57) के अर्धशतक के दम पर टीम ने 50 ओवर में 413 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये थे।
1. ऑस्ट्रेलिया (Australia)- क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम जिन्होंने आईसीसी का यह मेगा इवेंट एक या दो बार नहीं बल्कि पांच बार जीता है वो इस लिस्ट में भी टॉप पर विराजमान है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2015 वर्ल्ड कप में 50 ओवर में 417 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये थे जो कि आज भी विश्व कप इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 133 गेंदों पर 19 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 178 रन जड़ दिये थे।
Also Read: Live Score
इसके अलावा स्टीव स्मिथ (95) और ग्लेन मैक्सवेल (88) ने भी तूफानी पारी खेली थी जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया का टोटल 417 रनों तक पहुंच गया था।