Abrar ahmed
PAK vs ENG:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा,13 मैच में 76 विकेट झटकने वाले मिस्ट्री स्पिनर को मिला मौका
Pakistan vs England Test Series 2022: इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली (Mohammad Ali) को मौका मिला है। 24 साल अहमद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, 13 मुकाबलों में उन्होंने 76 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर और जाहिद महमूद को भी टीम में शामिल किया गया है।
जुलाई में श्रीलंका में 1-1 से ड्रॉ हुई सीरीज का हिस्सा रहे हसन अली, फवाद आलम और यासिर शाह टीम का हिस्सा नहीं है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घुटने के चोट की सर्जरी हुई है, जिसके चलते वह सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान शाहीन की घुटने की पुरानी चोट उभर आई थी। उन्हें सर्जरी के बाद तीन हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है, फिर वो दो हफ्ते रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे।
Related Cricket News on Abrar ahmed
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31