Ashton agar
टी-20 में हैट्रिक लेने वाले स्पिनर एश्टन एगर ने कहा, यह भारतीय खिलाड़ी है रॉकस्टार, उसके जैसा बनना चाहता हूं !
22 फरवरी। टी-20 में हैट्रिक लेने वाले आस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बने बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने बताया है कि वह 'रॉकस्टार' रवींद्र जडेजा को काफी पसंद करते हैं और उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं। एगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में पांच विकेट लेकर अपनी टीम को 107 रनों से शानदार जीत दिलाई। पांच में से तीन विकेट एगर ने हैट्रिक पर लिए। उनसे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में आस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक ले पाए हैं।
एगर ने भारत में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा था। वह सिर्फ तीन मैचों में दो विकेट ही ले पाए थे। लेकिन वह अपने रॉकस्टार जडेजा के बात बातचीत करने का समय निकालने में सफल रहे थे, जिससे उन्हें प्ररेणा मिली।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एगर के हवाले से लिखा है, "भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद जडेजा के साथ मेरी शानदार बातचीत हुई थी। वह मेरे पंसदीदा खिलाड़ी हैं। मैं उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "वह पूरी तरह से रॉकस्टार हैं : बड़े शॉट्स खेलते हैं, शानदारी फील्डिंग करते हैं, गेंद को बेहतरीन स्पिन कराते हैं। उनके सिर्फ होने से, उनको देखने से आत्मविश्वास मिलता है। मैंने उनसे स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात की थी, कैसे गेंद को स्पिन कराया जा सकता है। जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनकी मानसिकता सकारात्मक होती है। यही मानसिकता वो फील्डिंग के दौरान लेकर जाते हैं।"
एगर ने चार ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। यह टी-20 में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले जेम्स फॉल्कनर ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप-2016 में 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
Related Cricket News on Ashton agar
-
SA vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 107 रनों से हराया, ये खिलाड़ी बना…
22 फरवरी,नई दिल्ली। एश्टन एगर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जोहन्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 107 रनों के विशाल ...
-
छोटे भाई के शॉट पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्टन एगर हुए लहूलुहान,हंसते हुए गए मैदान से बाहर
एडिलेडि, 17 नवंबर | ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट स्पिनर एश्टन एगर मार्श वनडे कप घरेलू टूर्नामेंट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एगर ...
-
Australia's Ashton Agar suffers dangerous injury in Marsh Cup
Adelaide, Nov 17: Left-arm spinner Ashton Agar on Sunday suffered a laceration to the bridge of his nose in Western Australias Marsh One-Day Cup game against South Australia. Ashton Agar grassed ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31