Bumrah replacement
क्या जसप्रीत बुमराह खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025? BCCI जल्द करेगा बड़ा फैसला!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड फाइनल करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी तय हो चुके हैं, लेकिन एक बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर बना हुआ है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट (जनवरी 2025) में बैक इंजरी हुई थी, जिसके चलते वे पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी उन्हें बाहर रखा गया है, जिससे उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संदेह बढ़ गया है।
बुमराह की चोट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?
खबरों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में NCA (National Cricket Academy) में रिहैब कर रहे हैं। BCCI ने अब तक उनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला 11 फरवरी को लिया जाएगा। मेडिकल टीम ने उनकी बैक का स्कैन किया है, और अब सिलेक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और टीम मैनेजमेंट मिलकर तय करेंगे कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हैं या नहीं।
Related Cricket News on Bumrah replacement
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31