Chadwick walton
Advertisement
CPL 2019: रोमांचक मैच में बारबाडोस को हराकर जमैका ने दर्ज की पहली जीत, ये बना मैन ऑफ द मैच
By
Saurabh Sharma
September 16, 2019 • 11:26 AM View: 1576
16 सितंबर,नई दिल्ली। चैडविक वॉल्टन के नाबाद अर्धशतक और जहीर खान की गेंदबाजी की बदौलत जमैका तलावाहस ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के 12वें मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 4 विकेट से हरा दिया। बारबाडोस के 140 रनों के जवाब में जमैका ने 18.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया। यह इस सीजन में जमैका की पहली जीत है।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका के लिए कप्तान क्रिस गेल और ग्लेन फिलिप्स ने पहले विकेट के लिए 48 रन।की साझेदारी की। फिलिप्स के आउट होने के बाद अगले 18 रन के और 3 विकेट गिर गए। लेकिन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आये वॉल्टन ने एक छोर संभाले रखा और 42 गेंद में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
TAGS
CPL 2019 Chadwick Walton
Advertisement
Related Cricket News on Chadwick walton
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
Advertisement