एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले ने खूब सुर्खियां बटोरीं। भारतीय टीम ने इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल की तरफ अपने कदम मज़बूती से बढ़ा दिए। हालांकि, मैच के बाद जितनी चर्चा भारत की जीत की हुई, उतनी ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और उनकी पत्नी के विवादित बर्ताव की भी हुई।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ से ज्यादा उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक चर्चा में रहीं। दरअसल, उन्होंने अपने पति के नक्शेकदम पर चलते हुए हारिस रऊफ की वो तस्वीरें शेयर की जिसमें वो प्लेन के क्रैश होने का जेस्चर कर रहे हैं। भारत की जीत से निराश होकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, “मैच हार गए, जंग जीत ली।”