Litton
'कमाल कर दिया केएल राहुल', सटीक थ्रो से खत्म कर दी लिटन दास की कहानी; देखें VIDEO
एडिलेड के मैदान पर भारत बांग्लादेश मुकाबले में लिटन दास ने विस्फोटक अंदाज में 59 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ लिटन दास के बैट से 226.92 की स्ट्राइक रेट से रन निकल रहे थे और उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा था, लेकिन बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब केएल राहुल ने फील्डिंग करते हुए अपनी रॉकेट थ्रो के दम पर लिटन दास को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
यह घटना बांग्लादेश की पारी के 8वें ओवर में घटी। अश्विन के ओवर की दूसरी गेंद पर नाजमुल हुसैन ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेला था। यहां बांग्लादेश के दोनों ही बल्लेबाज़ तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े। एक रन पूरा हो चुका था, लेकिन तभी नाजमुल ने दूसरे रन लेने पर जोर दिया। लिटन दास काफी धीमा दौड़ रहे थे, लेकिन प्रेशर में उन्हें भागना पड़ा और इसी बीच केएल राहुल ने गेंद को लपककर तेजी से नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ अपनी सटीक थ्रो के दम पर बेल्स हवा में उड़ा दिए। खतरनाक दिख रहे लिटन दास रन आउट हो चुके थे और काफी निराश थे। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल का थ्रो भारत को मैच में वापस ले आया था।
Related Cricket News on Litton
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31