Nitish kumar reddy
VIDEO: रेड्डी थे Ready... हवा में उड़कर पकड़ लिया करिश्माई कैच; रोहित रह गए दंग
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हिटमैन ने सनराइजर्स के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर रविवार (21 मई) को 56 रन बनाए, लेकिन इसके बाद मयंक डागर की गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने हवा में कूदकर एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसके बाद रोहित शर्मा की पारी समाप्त हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा ने एक बेहद अहम मुकाबले में अपनी टीम के लिए 37 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन ठोके। हिटमैन सनराइजर्स के लिए एक बड़ा खतरा बन चुके थे, लेकिन फिर मयंक डागर ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। दरअसल, SRH के कप्तान एडेन मार्कराम ने 14वां ओवर करने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर पर सौंपी थी। यहां हिटमैन डागर के आखिरी ओवर में बड़े रन बनाना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने गेंदबाज़ की पहली बॉल पर ही प्रहार किया।
Related Cricket News on Nitish kumar reddy
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31