Rcbw vs dcw
WPL 2024: वेयरहम की अद्भुत फील्डिंग देख फैंस को आई एबी डिविलियर्स की याद, देखें VIDEO
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जॉर्जिया वेयरहम (Georgia Wareham) ने गुरुवार, 29 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने मैच के दौरान बाउंड्री एक शानदार छलांग लगाते हुए छक्के को 2 रन में तब्दील कर दिया। उनकी इस फील्डिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है। आरसीबी की इस खिलाड़ी की फील्डिंग देख फैंस को साउथ अफ्रीका के और आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की याद दिला दी। उन्होंने भी आईपीएल में इस तरह की फील्डिंग की थी। हालांकि उन्होंने कैच पकड़ लिया था।
पारी का 11वां करने आयी नादिन डी क्लर्क ने तीसरी गेंद लेंथ पर डाली। शेफाली ने इस गेंद पर डीप मिडविकेट पर बेहतरीन शॉट लगाया। गेंद छक्के के लिए जा रही थी। हालांकि बाउंड्री पर तैनात वेयरहम ने गेंद पर अंत तक नजर बनाए रखी और छक्का बचाने के लिए बेहतरीन हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को अंदर की तरफ फेंक दिया और पूरे 4 रन बचा लिए। वेयरहम के इस प्रयास ने फैंस को एबी डिविलियर्स की याद दिला दी। डिविलियर्स ने आरसीबी की तरफ से आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ इसी तरह फील्डिंग की थी और कैच पकड़ लिया था।
Related Cricket News on Rcbw vs dcw
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
ਸੱਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਪੜ੍ਹੀ ਗਈ ਖ਼ਬਰਾਂ
-
- 22 hours ago