Vaibhav suryavanshi
14 साल के लड़के ने रचा इतिहास, सचिन से भी कम उम्र में किया रणजी डेब्यू
शुक्रवार, (5 जनवरी 2024) से पहले महान सचिन तेंदुलकर भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे लेकिन अब कोई आ गया है जो उनसे भी कम उम्र में रणजी डेब्यू करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। जी हां, बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में शुक्रवार को पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पदार्पण करके ये उपलब्धि हासिल की।
अब वैभव भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। हालांकि, सभी प्लेटफार्म्स पर सूर्यवंशी की सटीक उम्र के बारे में थोड़ी सी असमानता है, फिर भी वो स्पष्ट रूप से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑनलाइन फ़ोरम और प्लेटफ़ॉर्म पर सूर्यवंशी की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई गई है, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सितंबर 2023 में 14 वर्ष के हो जाएंगे जिससे पता चलता है कि वो फिलहाल 14 साल के हैं।
Related Cricket News on Vaibhav suryavanshi
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31