When southee
वेलिंगटन टेस्ट में टिम साउदी की गेंदबाजी के कहर के आगे बेबस हुआ श्रीलंका, 275 रन पर गिरे 9 विकेट
15 दिसंबर। तेज गेंदबाज टिम साउदी के पांच विकेटों के दम पर मेजबान न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को श्रीलंका को संकट में डाल दिया। श्रीलंका ने पहले दिन का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 275 रनों के साथ किया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मेहमान टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में एंजलो मैथ्यूज (83), दिमुथ करुणारत्ने (79) और निरोशन डिकवेला (नाबाद 73) का अहम योगदान रहा।
इन तीनों के अलावा अगर कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंचा सका तो वह 16 रन बनाने वाले कुशल परेरा रहे।
नौ रनों पर तीन विकेट खोने के बाद करुणारत्ने और मैथ्यूज ने टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। 142 के कुल स्कोर पर नील वेग्नर ने करुणारत्ने को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपनी पारी में 144 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए।
167 के कुल स्कोर पर दिनेश चंडीमल (6) को साउदी ने पवेलियन भेज दिया, लेकिन फिर डिकवेला ने विकेट पर कदम रखा। उन्हें हालांकि मैथ्यूज का ज्यादा साथ नहीं मिल सका। पूर्व कप्तान 187 के कुल स्कोर पर साउदी के गेंद पर ही विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग के हाथों लपके गए। मैथ्यूज ने 153 गेंदें खेलीं और नौ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।
डिकवेला अभी तक खड़े हुए हैं। उन्होंने अभी किवी टीम की 91 गेंदों का सामना किया है और 10 चौके लगाए हैं। साउदी के अलावा वेग्नर ने दो विकेट लिए। ट्रैंट बाउल्ट और कोलिन डी ग्रांडहोमे को एक-एक सफलता मिली।
Related Cricket News on When southee
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31