18 year old davina perrin
WATCH: 15 चौके, 5 छक्के और 42 गेंदों में सेंचुरी, 18 साल की लड़की ने मचाया द हंड्रेड में धमाल
शनिवार 30 अगस्त को लंदन के केनिंग्टन ओवल में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और लंदन स्पिरिट के बीच विमेंस हंड्रेड का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया जिसे सुपरचार्जर्स 42 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सुपरचार्जर्स की इस जीत में एक 18 साल की लड़की ने अहम भूमिका निभाई और सिर्फ 42 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
जी हां, हम बात कर रहे हैं 18 वर्षीय डेविना पेरिन की, जिनके लिए 30 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। उन्होंने इस मैच में स्पिरिट के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए टी-20 क्रिकेट में किसी भी अंग्रेज महिला द्वारा लगाया गया सबसे तेज़ शतक जड़ दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेरिन ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 42 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया। उन्होंने अंततः 43 गेंदों में 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।
Related Cricket News on 18 year old davina perrin
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31