234 run victory
U19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के 171 रनों का तूफान, इंडिया ने यूएई को 234 रनों से रौंदकर किया एशिया कप का धमाकेदार आगाज
2025 U19 Asia Cup, India Under-19 vs UAE Under-19: अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में इंडिया U19 ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए यूएई U19 को 234 रन से हराया। भारतीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों में 171 रन जड़कर मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 433 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 199 पर रोक दिया।
शुक्रवार (12 दिसंबर) को दुबई की आईसीसी अकैडमी में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। भारत की पारी के सबसे बड़े हिरो रहे वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। सूर्यवंशी ने आरोन जॉर्ज (69 रन) के साथ 212 रनों की साझेदारी करते हुए मैच का पूरा रुख भारत की ओर मोड़ दिया।
Related Cricket News on 234 run victory
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31