378
Joe Root ने भारत के खिलाफ जड़ा 12वां शतक, टेस्ट क्रिकेट में संगकारा, स्टीव स्मिथ और पोंटिंग को पीछे छोड़ रचे कई कीर्तिमान
Joe Root Records: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर कई बड़े माइलस्टोन हासिल किए। यह उनका भारत के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक है, जिससे उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा की बराबरी करते हुए 38 शतक पूरे किए और रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ जो रूट इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। शुक्रवार, 25 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उन्होंने इतिहास रचते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। रूट ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा, जो उनका भारत के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक है। इसी के साथ वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए, जबकि स्टीव स्मिथ (11 शतक) अब दूसरे स्थान पर खिसक गए।
Related Cricket News on 378
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31