Abdul samad six
23 साल के Abdul Samad ने नहीं किया Sandeep Sharma का लिहाज़, 5 गेंदों में ठोके 4 मॉन्स्टर छक्के; देखें VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने फिनिशर अब्दुल समद (Abdul Samad) ने बीते शनिवार, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 36वें मुकाबले में महज़ 10 गेंदों में 300 की स्ट्राइक से तूफानी अंदाज़ में नाबाद 30 रनों की पारी खेली। इसी बीच अब्दुल समद ने 4 बड़े छक्के जड़े जो कि उन्होंने सभी राजस्थान रॉयल्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को मारे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। RR के होम ग्राउंड पर LSG के यंग बैटर अब्दुल समद ने विपक्षी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ संदीप शर्मा का बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया और लखनऊ सुपर जायंट्स के 20वें ओवर में सिर्फ पांच बॉल खेलते हुए चार बड़े-बड़े छक्के जड़ डाले। आईपीएल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें अब्दुल समद RR के बॉलर पर कहर बरपाते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि इस ओवर से संदीप ने पूरे 27 रन लुटाए जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
Related Cricket News on Abdul samad six
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31