Afghanitstan cricket board
अफगानिस्तान ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान राशिद खान के हाथों में दी गई है। एशिया कप से पहले ये टीम आगामी त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान से भिड़ेगी और शारजाह में यूएई में प्रशिक्षण के लिए जाएगी। हालांकि, जो 22 खिलाड़ी एशिया कप के लिए चुने गए हैं इनमें से त्रिकोणीय सीरीज के बाद 7 खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे और फिर अफगानिस्तान एशिया कप के लिए 22 में से अपने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी।
त्रिकोणीय सीरीज 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी और अंतिम मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान को एशिया कप से पहले कोई आराम नहीं मिलेगा, वो अपना पहला ग्रुप स्टेज मैच 9 सितंबर को अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ खेलेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एशिया कप के लिए राशिद खान को अपना कप्तान चुना है। वहीं, टीम के उप-कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज़ होंगे।
Related Cricket News on Afghanitstan cricket board
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31