Ahmad shehzad
VIDEO: शहज़ाद ने बाबर आज़म को बोला 'फ्रॉड किंग', इमाम ने लाइव शो में दिया करारा जवाब
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान बाबर आजम की भी काफी आलोचना हो रही है और अहमद शहज़ाद ने तो बाबर आज़म पर जमकर ज़ुबानी वार करते हुए उन्हें 'फ्रॉड किंग' कह दिया है। शहज़ाद ने आंकड़ों के जरिए बाबर आज़म की आलोचना की तो अब पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाम उल हक ने अपने कप्तान और दोस्त बाबर आज़म का बचाव किया है।
इमाम उल हक ने जियो टीवी के चैट शो में शहज़ाद को जवाब देते हुए कहा, "हमने लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए खेला है। आप आलोचना कर सकते हैं और आपको ऐसा करने का अधिकार है। हम सभी इस बात से खुश नहीं हैं कि पाकिस्तान भारत से हार गया, लेकिन कृपया ये न भूलें, खिलाड़ियों का सम्मान करना नहीं भूलना चाहिए। वो आपका कप्तान है, भविष्य में उसे हटाएं या न हटाएं, वो इस समय टीम का लीडर है। अगर आप उसे 'किंग' नहीं मानते हैं या नहीं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि दुनिया उसे यही कहती है। आप जो कुछ भी कहते हैं, उससे अंत में कोई फर्क नहीं पड़ता।"
Related Cricket News on Ahmad shehzad
-
WATCH: 'ऐसे किंग का क्या करूं जिसने मैच नहीं जितवाना', लाइव टीवी पर भड़क उठे अहमद शहज़ाद
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की लगातार हार के बाद कप्तान बाबर आज़म की आलोचना भी तेज़ हो गई है। अब अहमद शहज़ाद ने सरेआम बाबर को फटकार लगाई ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31