Ahmedabad aqi
IND vs SA 5th T20I: क्या हो पाएगा 5वां टी-20 मैच या होगा रद्द? जानिए क्या है अहमदाबाद का AQI?
लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो जाने के बाद क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों में काफी निराशा देखने को मिली। घना कोहरा, बेहद खराब विजिबिलिटी और खतरनाक स्तर की वायु गुणवत्ता ने मैच को नामुमकिन बना दिया। अब जब सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है, तो स्वाभाविक रूप से सभी की नज़र मौसम और हवा की स्थिति पर टिकी हुई है।
पांचवां टी-20 मैच आज यानि शुक्रवार शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अच्छी बात ये है कि लखनऊ की तुलना में अहमदाबाद की परिस्थितियां आम तौर पर बेहतर और ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती हैं। ये मैदान हाई-स्कोरिंग मुकाबलों और अच्छे विजिबिलिटी के लिए जाना जाता है। फिलहाल भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है। एक मुकाबला पहले ही रद्द हो चुका है, जिससे भारत अब ये सीरीज हार नहीं सकता है।
Related Cricket News on Ahmedabad aqi
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31