Ahore qalandars
क्या PSL का भी बॉयकॉट करने वाले हैं राशिद खान, अपनी सोशल मीडिया बायो से हटाया 'लाहौर कलंदर्स' का नाम
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल के हफ़्तों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और बॉर्डर पार भारी लड़ाई में कई लोग मारे गए हैं। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने हाल ही में पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। इस एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत भी हो गई जबकि आम जनजीवन का भी भारी नुकसान हुआ है।
राशिद ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इसे एक “बिल्कुल गलत और अमानवीय हमला” बताया। इसके बाद राशिद खान ने अपने X बायो से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स का नाम भी हटा दिया और अपने इस एक्शन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक कड़ा मैसेज दिया है। कुछ घंटे पहले तक, उन्होंने चार टीमों को टैग किया था जिसमें अफगानिस्तान नेशनल टीम, इंडियन प्रीमियर लीग की गुजरात टाइटंस, बिग बैश लीग की एडिलेड स्ट्राइकर्स और पाकिस्तान सुपर लीग की लाहौर कलंदर्स थीं।
Related Cricket News on Ahore qalandars
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31