Akshaye khanna
अक्षय खन्ना का ऑल इंडिया रेडियो पर क्रिकेट की आवाज़ से 'धुरंधर' कनेक्शन
2025 की सबसे कामयाब बॉलीवुड फिल्म में से एक साबित हो रही है धुरंधर (Dhurandha)। इसमें भी ख़ास चर्चा हो रही है अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)की। इन दिनों उनके अपने और परिवार के फ़िल्मी बैकग्राउंड के बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा है। वह अपने समय के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं।
अक्षय खन्ना के बारे में एक लगभग अनजान या यूं कह दीजिए कि न मालूम सा फैक्ट है उनका क्रिकेट से बहुत गहरा कनेक्शन। वह भारत के सबसे प्रतिष्ठित और दुनिया भर में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर एएफएस तल्यारखान (AFS Talyarkhan: एएफएसटी या बॉबी तल्यारखान के नाम से भी मशहूर) के नाती (बेटी के बेटे) हैं। क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदा पीढ़ी ने तो शायद बॉबी तल्यारखान का नाम भी न सुना हो लेकिन सच ये है कि भारत में क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के इतिहास में उनकी एक ख़ास जगह है और कई लोगों का मानना है कि बॉबी तल्यारखान 'ऑल इंडिया रेडियो पर क्रिकेट की आवाज़' थे।
Related Cricket News on Akshaye khanna
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31