Alishan sharafu catch
अलीशान शराफू Rocked शिमरोन हेटमायर Shocked, यूएई के खिलाड़ी ने पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO
Alishan Sharafu Catch Video: इंटरनेशनल टी20 लीग 2025-26 (ILT20 2025-26) का चौथा मुकाबला बीते शुक्रवार, 5 दिसंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Rider) के यूएई के खिलाड़ी अलीशान शराफू (Alishan Sharafus) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर फैंस का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि उन्होंने सुपरमैन स्टाइल में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा डेजर्ट वाइपर्स की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए ये ओवर टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल कर रहे थे जिनकी चौथी गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने एक बड़ा छक्का मारने की कोशिश में गेंद को मिस टाइम किया। इसके बाद वो बॉल हेटमायर के बैट से टकराकर हवा में उड़ते हुए सीधा डीप पॉइंट की तरफ गई।
Related Cricket News on Alishan sharafu catch
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31