All five days batting
भारत का भरोसेमंद नंबर-3: चेतेश्वर पुजारा के तीन ऐसे बड़े कारनामे जो शायद दोहराना होंगे मुश्किल
Cheteshwar Pujara Records: चेतेश्वर पुजारा ने रविवार(24 अगस्त) को क्रिकेट से संन्यास लेकर एक शानदार करियर को अलविदा कह दिया। 103 टेस्ट में 7195 रन बनाने वाले पुजारा को भारत के सबसे भरोसेमंद नंबर-3 बल्लेबाजों में गिना जाता है। लेकिन उनके करियर को सिर्फ रन और शतक से नहीं आंका जा सकता। उनके नाम कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो शायद ही कभी टूट पाएं और आने वाली पीढ़ियों तक उनकी पहचान बने रहेंगे।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के धुरंधर चेतेश्वर पुजारा ने बैटिंग के अपने अंदाज़ से हमेशा अलग छाप छोड़ी। 19 शतक और 55 अर्धशतक के साथ उन्होंने 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए। लेकिन असली पहचान उन्हें उनकी लंबी, धैर्यपूर्ण और संघर्ष से भरी पारियों ने दिलाई। अब जबकि पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, आइए नज़र डालते हैं उनके तीन ऐसे रिकॉर्ड्स पर जो शायद ही कभी टूटें।
Related Cricket News on All five days batting
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31