Alyssa healy opts out wpl 2025
WPL से पहले यूपी वॉरियर्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, एलिसा हीली हुई टूर्नामेंट से बाहर
आगामी वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले यूपी वॉरियर्स को एक तगड़ा झटका लग चुका है। ऑस्ट्रेलिया और यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने लीग शुरू होने से कुछ दिन पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। हीली ने ये फैसला अपने दाहिने पैर में चोट के कारण लिया है। इस साल के अंत में भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप भी होना है ऐसे में हीली समय पर अपनी चोट से निज़ात पाना चाहती हैं।
हीली ने WPL के पहले दो संस्करणों में से प्रत्येक में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी की है, जबकि तीसरा संस्करण 14 फरवरी से 15 मार्च तक वडोदरा, लखनऊ, बेंगलुरु और मुंबई में चार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा और इस सीज़न में यूपी की टीम को उनके बिना ही खेलना होगा। हीली ने इंग्लैंड पर महिला एशेज की शानदार जीत में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनकी फिटनेस में कमी आई है, वो टी-20 इंटरनेशनल से चूकने के बाद बमुश्किल एकमात्र टेस्ट में जगह बना पाई हैं।
Related Cricket News on Alyssa healy opts out wpl 2025
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31