Asia cup records
एशिया कप टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लंबी उम्र लाया है, प्लेइंग XI का खास रिकॉर्ड
Asia Cup History: भारत ने रोथमैन एशिया कप में अपना पहला मैच 8 अप्रैल 1984 को शारजाह में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। जब मैच में 170 गेंद बची थीं तो 10 विकेट से जीत गए थे। इस मैच की भारत की प्लेइंग इलेवन की एक बड़ी खास बात है। क्या?
भारत की इस प्लेइंग इलेवन में सुरिंदर खन्ना, गुलाम पारकर, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर (कप्तान), संदीप पाटिल, रवि शास्त्री, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मदन लाल, मनोज प्रभाकर और चेतन शर्मा थे। ये सभी खिलाड़ी आज भी हमारे बीच हैं और ये प्लेइंग इलेवन भारत की, सबसे लंबे समय तक जीवित एशिया कप टीम है। 30 अगस्त 2025 तक, यह पूरी टीम 41 साल और 144 दिन जीवित रह चुकी है और हम सभी खिलाड़ियों की लंबी उम्र की कामना करते हैं।
Related Cricket News on Asia cup records
-
T20 Asia Cup के सभी रिकॉर्ड्स, सबसे ज्यादा रन- विकेट, सबसे बड़ी जीत और हार की डिटेल्स
All records of the T20 Asia Cup: एशिया कप का 17वां एडिशन 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेला जाएगा, जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। इस ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31