Balancing act
VIDEO: Kusal Perera का सुपर शो! बॉउंड्री लाइन पर गिरते-गिरते बचाया खुद को और पकड़ लिया शानदार कैच
Kusal Perera Stunning Catch: एशिया कप 2025 के अहम मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ कुसल परेरा ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख फैंस दंग रह गए। बॉउंड्री पर खड़े परेरा ने गजब का बैलेंस दिखाते हुए हवा में बॉल पकड़ी और खुद को बाउंड्री लाइन छूने से बचाया। तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद बल्लेबाज़ को आउट करार दिया।
गुरुवार(18 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के आखिरी लीग मैच में कुसल परेरा का अद्भुत कैच सुर्खियों में रहा। अफगानिस्तान की पारी के 11वें ओवर में दरविश रसूली ने थर्ड मैन की दिशा में बड़ा शॉट खेला। परेरा बाउंड्री लाइन के ठीक अंदर खड़े थे। उन्होंने हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा, लेकिन जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि वह बॉउंड्री के बाहर जा सकते हैं, उन्होंने गेंद को अंदर फेंका और फिर खुद दोबारा अंदर आकर कैच पूरा किया।
Related Cricket News on Balancing act
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31