Ball boy jonty rhodes
Advertisement
WATCH: बॉल बॉय ने पकड़ा ज़बरदस्त कैच, इंटरव्यू लेने पहुंच गए जोंटी रोड्स
By
Shubham Yadav
May 06, 2024 • 17:32 PM View: 988
आईपीएल 2024 के 54वें मैच के दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने तो सुर्खियां बटोरी ही लेकिन साथ ही इस मैच के दौरान एक बॉल बॉय ने भी कैच पकड़कर हर किसी का दिल जीत लिया। ये कैच लखनऊ की पारी के दौरान देखने को मिला जब मार्कस स्टोइनिस ने थर्डमैन के ऊपर से छक्का मार दिया और बाउंड्री के बाहर खड़े अथर्व नाम के बॉल बॉय ने एक शानदार कैैच पकड़ लिया।
इस बॉल बॉय के कैच पकड़ने की तकनीक इतनी अच्छी थी कि लखनऊ के डगआउट में बैठे फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स भी ताली बजाने से खुद को ना रोक पाए। इतना ही नहीं, रोड्स ने मैच के बाद इस बॉल बॉय से मुलाकात करके इसका इंटरव्यू भी लिया। इस दौरान रोड्स इस बच्चे की तारीफ करते दिखे और बॉय बॉय ने भी बताया कि वो जोंटी रोड्स का बहुत बड़ा फैन है। इस मज़ेदार इंटरव्यू का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Ball boy jonty rhodes
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
Advertisement