Ben stokes dream ball
VIDEO: स्टोक्स ने डाली बुमराह की तरह बवाल गेंद, उखाड़ फेंकी बल्लेबाज़ की स्टंप
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी काफी बवाल मचा रहे हैं। स्टोक्स ने डरहम के लिए काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन के मुकाबले में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। इस अनुभवी ऑलराउंडर ने पूरे मैच में बल्ले से 82 रन का योगदान दिया और गेंद से रॉब जोन्स का विकेट भी चटकाया।
रॉब जोन्स जिस गेंद पर आउट हुए वो एक कमाल की गेंद थी और उसका वीडियो भी इस समय काफी वायरल हो रहा है। ये गेंद वॉर्सेस्टरशायर की दूसरी पारी के 21वें ओवर के दौरान देखने को मिली, जब वो 231 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। गैरेथ रोडरिक और कप्तान जेक लिब्बी के विकेट खोने के बाद, जोन्स के आउट होने से वॉर्सेस्टरशायर की टीम बैकफुट पर चली गई। स्टोक्स ने जोन्स को आउट करने से पहले कुछ शॉर्ट-पिच गेंदों के साथ उनके लिए जाल बिछाया।
Related Cricket News on Ben stokes dream ball
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31