Bengaluru 2nd unofficial test
IND-A Vs SA-A: Dhruv Jurel का शतक, मुश्किल हालात में टीम को संभालते हुए इंडिया को दिलाया सम्मानजनक स्कोर
India A Vs South Africa A 2nd Unofficial Test, Day 1 Highlights: बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक जड़कर इंडिया ए को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। 59/4 की नाज़ुक स्थिति में उतरे जुरेल ने नाबाद 132 रन ठोकते हुए टीम को 255 रन तक पहुँचाया। बाकी बल्लेबाज़ जहां फ्लॉप रहे, वहीं जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ 79 रन की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला।
बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुरुवार (6 नवंबर) से शुरू हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन इंडिया ए के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया। शुरुआती झटकों से लड़खड़ाई भारतीय पारी में जुरेल ने 59/4 की मुश्किल स्थिति में क्रीज पर कदम रखा और शानदार संयम व धैर्य दिखाते हुए टीम को 255 रन के सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।
Related Cricket News on Bengaluru 2nd unofficial test
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31