Brevis vs ferreira
VIDEO: फरेरा ने लिया डेवाल्ड ब्रेविस से पंगा, फिर तो लग गई चौके-छक्कों की झड़ी
जोबर्ग सुपर किंग्स को SA20 लीग में बड़ा झटका लगा है। प्रिटोरिया कैपिटल्स से 21 रन की हार के साथ ही उनकी प्ले-ऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। ये मुकाबला सुपर किंग्स के लिए “करो या मरो” जैसा था, लेकिन वो मौके को भुना नहीं पाए। मैच की शुरुआत सुपर किंग्स के लिए बेहद शानदार रही। उनके गेंदबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में जबरदस्त दबाव बनाया और कैपिटल्स को सिर्फ़ 4.5 ओवर में 7 रन पर 5 विकेट गंवाने पर मजबूर कर दिया।
उस समय लग रहा था कि कैपिटल्स बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएंगे लेकिन इसके बाद मैच ने पूरी तरह पलटी खाई। डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड ने छठे विकेट के लिए अहम साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर 103 रन जोड़े और टीम को संभाल लिया। रदरफोर्ड ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 74 रन बनाए, जबकि ब्रेविस ने 47 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत प्रिटोरिया कैपिटल्स 20 ओवर में 143/6 तक पहुंचने में सफल रही।
Related Cricket News on Brevis vs ferreira
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31