Brian bennett century
इंग्लैंड की जमीन पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ी Brian Bennett ने रचा इतिहास, 97 बॉल पर टेस्ट सेंचुरी ठोककर तोड़े कई रिकॉर्ड
Brian Bennett Record: जिम्बाब्वे के 21 वर्षीय ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट (ENG vs ZIM One Off Test) में बीते शुक्रवार, 23 मई को अपनी टीम की पहली इनिंग के दौरान 143 बॉल पर 26 चौके ठोकते हुए 139 रनों की शानदार शतकीय (Brian Bennett Cetury) पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जिम्बाब्वे के इस यंग टैलेंट ने इंग्लैंड के सामने ओपनिंग करते हुए नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिंज स्टेडियम में सेंचुरी ठोकी और एक नहीं, बल्कि कई गज़ब रिकॉर्ड लिस्ट में सुनहरे अक्षरों से अपने नाम शामिल करा लिया है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ब्रायन बेनेट जिम्बाब्वे के ऐसे सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपने देश के लिए शतक जड़ा। उनके अलावा एंडी फ्लावर ने साल 1996 और मुरे गुडविन ने साल 2000 में ये कारनामा किया था।
Related Cricket News on Brian bennett century
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31