Bug disrupted match
Advertisement
VIDEO: कीड़ों ने रोका 15 मिनट तक इंडिया-पाकिस्तान मैच, ग्राउंड में करना पड़ा पेस्ट कंट्रोल
By
Shubham Yadav
October 05, 2025 • 19:16 PM View: 550
5 अक्टूबर, रविवार को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच चल रहे वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। मैदान में अचानक कीड़ों की भरमार देखने को मिली जिसके बाद खिलाड़ियों को सुरक्षा के चलते कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा और खेल को अस्थायी रूप से रोकना पड़ गया।
ये घटना उस समय हुई जब मुकाबला पूरे जोश में था। अचानक बहुत बड़ी संख्या में कीड़े मैदान और पिच पर फैल गए, जिससे खेल में रुकावट आ गई। मैदानकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और कीट नियंत्रण के लिए पिच और आउटफील्ड पर स्प्रे किया। ये रुकावट करीब 15 मिनट तक चली, जिसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। अधिकारियों ने ये भी साफ किया कि मैच का समय प्रभावित नहीं होगा और ये समय पारी ब्रेक से समायोजित कर लिया जाएगा, ताकि ओवरों में कोई कटौती न हो।
Advertisement
Related Cricket News on Bug disrupted match
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
Advertisement