Corbin bosch hundred
SA vs ZIM 1st Test Day 1: शुरुआती झटकों के बाद प्रिटोरियस और कॉर्बिन बॉश के शतकों से साउथ अफ्रीका ने पहले दिन पार किए 400 रन
SA vs ZIM 1st Test Day 1 Highlights: हरारे में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने जबरदस्त वापसी की। 55/4 के स्कोर पर मुश्किल में फंसी टीम को डेब्यू कर रहे लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और कॉर्बिन बॉश के शतकों ने उबारा। प्रिटोरियस ने 112 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं बॉश ने दिन के आखिरी ओवरों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। दिन का अंत साउथ अफ्रीका ने 400 रन पार करके मज़बूती से किया।
हरारे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन वापसी की। केवल चार सीनियर खिलाड़ियों के साथ उतरी इस टीम की शुरुआत खराब रही, और महज़ 55 रन पर चार विकेट गिर चुके थे। ज़िम्बाब्वे के तेज गेंदबाज तनाका चिवांगा ने अपने शुरुआती स्पेल में ही टॉनी डी जॉर्जी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के को आउट कर झटका दिया। इसके बाद डेविड बेडिंगहैम भी स्लिप में कैच दे बैठे। वियान मुल्डर रन आउट हो गए, जिससे साउथ अफ्रीका और दबाव में आ गया।
Related Cricket News on Corbin bosch hundred
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31