David warner record suryakumar yadav
एक ही मैच में Glenn Maxwell ने कर दिया डबल धमाका, वार्नर के इन दो रिकॉर्ड्स की बराबरी और सूर्या को पीछे छोड़ा
Glenn Maxwell Records: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में बल्ले और फील्डिंग दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने डेविड वार्नर के दो बड़े रिकॉर्ड्स को टच किया और सूर्या को टी20 में छक्कों के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस डबल धमाके ने मैक्सवेल को इस मैच का हीरो बना दिया और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज दिलाई।
शनिवार(16 अगस्त) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के 36 साल के धुरंधर आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने ऑस्ट्रेलियन फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहले तो उन्होंने एक शानदार फील्डिंग के दम पर डेविड वार्नर के आउटफील्ड कैच रिकॉर्ड की बराबरी की। डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी (53 रन, 26 गेंद) का अंत मैक्सवेल के कमाल के कैच से हुआ। ये उनका 62वां आउटफील्ड कैच था और इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच लेने के मामले में वार्नर के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।
Related Cricket News on David warner record suryakumar yadav
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31